सत्येंद्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चार्जशीट दाखिल

सीबीआई ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम और उनके बिजनेस सहयोगियों अजीत प्रसाद जैन, वैभव जैन, सुनील जैन और आयुष जैन के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है. सभी के लिए आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया गया है. सत्येंद्र जैन के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मोदी जी ने दिल्ली की कच्ची कालोनियों को पक्का करने की स्कीम बनाने के जुर्म में सत्येन्द्र जैन पर ये केस किया है. इन कालोनियों में रहने वाली जनता इस बार मोदी जी को जवाब देगी.'
इससे पहले केंद्र द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई को मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने पर जैन ने कहा था कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप ‘‘हास्यास्पद और समझ से परे’’ हैं. स्वास्थ्य, शहरी, विकास, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य प्रभार संभालने वाले जैन ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार शहर में अनधिकृत कॉलोनियों को गिराना चाहती है. राष्ट्रीय राजधानी में करीब 1700 अनधिकृत कॉलोनी है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया था कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के कथित मामले में जैन पर मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को अनुमति दी की है. जैन, उनकी पत्नी पूनम, उनके कथित सहयोगियों-अजित प्रसाद जैन, वैभव जैन, सुनील कुमार जैन और अंकुश जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
- CM : MAHARASHTRA
- CM : UTTAR PRADESH
- CM : HARYANA
- CM : DELHI
- CM : RAJASTHAN
- MP : Delhi, West Delhi
- MP : Bihar, Bhagalpur
- MP : Karnataka, Mysore
- MP : Uttar Pradesh, Aligarh
- MP : Madhya Pradesh, Hoshangabad
- MLA : RAJASTHAN, Nohar
- MLA : Madhya Pradesh, Sanwer
- MLA : RAJASTHAN, Hawa Mahal
- MLA : RAJASTHAN, Kaman
- MLA : RAJASTHAN, Sawai Madhopur
User Ratings