न तो परिवार में कोई समस्या है और न आरजेडी में: तेजप्रताप यादव

सोमवार को लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद ने एक कार्यक्रम में कहा कि उनके परिवार में भाई-भाई में मनमुटाव है. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है. मीसा ने कहा कि उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होने और सारे मतभेद भूल जाने के लिए कहा था. यह बयान उनके परिवार के लिए नहीं था.
अब इस पर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा कि न ही लालू परिवार में कोई समस्या है और न ही उनकी पार्टी आरजेडी में कोई दिक्कत है. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया, ''लालू परिवार में फूट की तलाश करने में विरोधियों से लेकर मीडिया तक को बहुत रस मिलता है. आप मुग़ालते में रहें, हमें खुशी होगी. लेकिन भारी निराशा हाथ लगने वाली है. क्योंकि न तो लालू परिवार में कोई समस्या है और न राजद परिवार में. बिहार ने मन बना लिया है असुरों को बाहर फेंकने का.''
तेजप्रताप इससे पहले भी परिवार में किसी तरह के मनमुटाव की खबरों को खारिज करते रहे हैं. वे खुद को 'बलराम' और छोटे भाई तेजस्वी यादव को 'कृष्ण' बता चुके हैं. याद हो कि बीते महीने सितंबर में राबड़ी देवी के घर पर आरजेडी की एक बैठक हुई थी और घर में होने के बावजूद तेजप्रताप इसमें शामिल नहीं हुए थे. इसको लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने निशाना साधते हुए कहा था कि लालू के परिवार में 'महाभारत' की शुरुआत हो चुकी है. वहीं तेजस्वी यादव ने बैठक को लेकर कहा था कि मथुरा से आने के बाद तेजप्रताप थके हुए थे इसलिए वह मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे.
- CM : MAHARASHTRA
- CM : UTTAR PRADESH
- CM : HARYANA
- CM : DELHI
- CM : RAJASTHAN
- MP : Delhi, West Delhi
- MP : Bihar, Bhagalpur
- MP : Karnataka, Mysore
- MP : Uttar Pradesh, Aligarh
- MP : Madhya Pradesh, Hoshangabad
- MLA : RAJASTHAN, Nohar
- MLA : Madhya Pradesh, Sanwer
- MLA : RAJASTHAN, Hawa Mahal
- MLA : RAJASTHAN, Kaman
- MLA : RAJASTHAN, Sawai Madhopur
User Ratings